बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि महिलाओं के कई अधिकार होते है जैसे की मानव अधिकार इनमे हिंसा और -भेद भव से मुक्त होने का अधिकार है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के सर्वोत्तम प्राप्त मानक का आनंद लेने का अधिकार, शिक्षित होने का अधिकार और संपत्ति का अधिकार,आदि । महिलाओं को शिक्षित होने का अधिकार है। महिलाओं को भी मतदान करने का अधिकार है। अब ऐसा कोई विभाग नहीं है जहां महिलाओं की नौकरी न हो, जैसे कि महिलाएं ब्लॉक स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर जैसे हर क्षेत्र में आगे हैं।