बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नीतू देवी से हुई। ये कहती है कि ये खेती कर के अपनी गरीबी से बाहर आई है। खेती कर के रोजगार कर रही है। सब्ज़ी की अच्छी उपज होने पर बाजार में बेचती है। पहले खाने पिने में दिक्कत था इसी कारण खेती से जुड़ी और अब खेती कर खुद भी उपज खा रही है और बाजार में भी बेच कर रोजगार कर रही है