बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से निरु देवी से हुई। निरु देवी यह बताना चाहती है कि उनके गाँव में अच्छा विकास हुआ है और नाली का निर्माण हुआ है। उनका जमीन पर अधिकार होना चाहिए, उनका अपना खेत होना चाहिए। ताकि बच्चों को पढ़ा सके। बच्चा आँगनबाड़ी जाता है. पढ़ने के लिए।