बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मीना से हुई। मीना यह बताना चाहती है कि पहले महिलाओं को घर से निकलने नहीं मिलता था। सास ,ससुर, हस्बैंड बहुत दिकक्त देते थे। अब महिला अपने पैरों पर खड़ी हो रही है। बच्चों को स्कूल लेकर जाती है। घर का राशन भी लाती है। पड़ोस के लोग मजाक उड़ाते थे की नयी दुल्हन आयी है और घर से बाहर निकल रही है तो इस तरह की परेशानियां पहले होती थी। लेकिन अब घर का सारा काम औरत स्वयं करती है