बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मीना से हुई। मीना यह बताना चाहती है कि महिला का अधिकार पति के जमीन में होता है। पति के जमीन पर आधा हिस्सेदारी होता है। जमीन का रशीद नहीं रहने पर बहुत परेशांनी होती है। रशीद नहीं होने के कारण बच्चों का स्कूल में नाम नहीं लिखाता है। राशन कार्ड नहीं बन पाता है।