बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि जब महिला ब्लॉक जाती है तो उनसे पूछा जाता है कि क्या आपके पास राशिद है तो इसीलिए महिलाओं को जमीन पर हक़ मिलना चाहिए और जमीन पर धान, गेहूं, मूंग आदि का उत्पादन कर सकते हैं। अगर खेत में सब्जी उगाते है तो घर में कई प्रकार का सब्जी लाते है। कई सरकारी कामों में रशीद माँगा जाता है। आवासीय, जाति और आय बनाने के कामों में भी जमीन का रशीद माँगा जाता है