फतुहा। पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से कुल 45 लीटर देसी शराब बरामद किया है। दोनों जगहों से धंधेवाज फरार हो चुके हैं। जंहा फतुहा थाना की पुलिस ने डुमरी गांव से 15 लीटर देसी शराब बरामद किया है। साथ में धंधेवाज का एक वाइक भी जब्त किया है। वहीं नदी थाना की पुलिस ने स्थानीय श्मशान घाट से एक बोरे में पैक 30 लीटर शराब बरामद किया है। श्मशान घाट पर धंधेवाज द्वारा शराब बेचे जाने का काम किया जा रहा था। इस बात की पुष्टि दोनों थाना के एसएचओ द्वारा की गई है।

फतुहा। श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री सुरेंद्र राम एवं अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंद्र के आदेश के आलोक में फतुहा के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने फतुहा प्रखंड के मोमिनपुर पंचायत के वरुणा गांव एवं कोलहर पंचायत के जर्नादनपुर गांव एवं विक्रमपुर पंचायत के विक्रमपुर गांव में जाकर एक शिविर के तहत बिहार शताब्दी योजना एवम बिहार प्रवासी योजना द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के विषय में ग्रामीणो को जानकारी दी। उनके द्वारा निबंधित श्रमिकों को मिलने वाला कुल 15 प्रकार का अनुदान के विषय में विशेष रूप से जानकारी दी गई। निबंधित श्रमिकों के दो पुत्री के विवाह के लिए 50000 हजार रुपए व मैट्रिक एवं इंटर प्रथम श्रेणी से पास करने पर नगद पुरस्कार परसेंटेज के हिसाब से 10000 एवं15000 एवं और 25000, प्रदान किए जाने की जानकारी दी गयी।मातृत्व लाभ मे 90 दिन का मजदूरी के साथ ही स्वाभाविक मृत्यु के मामले में ₹200000 रुपए एवं दुर्घटना मृत्यु होने पर₹400000 की राशि दिए जाने की भी ग्रामीणो को दी गयी। निबंधन नही करा पाने वाले श्रमिक को निबंधन कराने के लिए प्रेरित किया गया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के पटना जिला के चपराबाद से चिंता देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है की उन्हें विधवा पेंशन नहीं मिलता है।

Transcript Unavailable.