राजधानी के विकासखंड माल अंतर्गत ग्राम पंचायत अमलौली के निवासी बलराम सिंह चौहान 13 जनवरी 2003 को जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे ,वह उसे समय बीएसएफ में हवलदार के पद पर तैनात थे उन्हीं की याद में उनके पैतृक गांव में हर वर्ष शहीद मेले का आयोजन किया जाता है उसी क्रम में आज भी शहीद में लिखा आयोजन किया गया था।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित विकास भवन में दो दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई थी इस प्रदर्शनी में विकास खण्डों से महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपने-अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया जहां अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उनका उत्साह वर्धन किया।
उत्तर प्रदेश सरकार के वस्त्र उद्योग एवं रेशम उद्योग मंत्री राकेश सचान ने राजधानी के अवध शिल्पग्राम में नेशनल हैंडलूम एक्सपो का उद्घाटन किया जो 29 दिसंबर तक चलेगा इसमें देश भर के हैंडलूम से संबंधित वस्त्र की प्रदर्शनी लगी है यह गांधी बुनकर मेला दोपहर 1:00 बजे से रात 9:00 बजे तक चलेगा।