यह नौकरी उनके लिए है जो आदियोग इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड से जुड़कर रिसेप्शनिस्ट के पद पर कार्य करना चाहते है। इस पद पर कार्य करने का कार्यस्थल लखनऊ,उत्तरप्रदेश होगा। न्यूनतम स्नातक पास व्यक्ति जिनके पास इस पद पर कार्य करने का एवं माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में काम करने का कम से कम एक साल का अनुभव प्राप्त हो ,साथ ही अंग्रेजी और हिंदी भाषा का अच्छा ज्ञान रखते हो ,वे इस पद के लिए साक्षात्कार दे सकते है। चयनित व्यक्तियों को उनके कार्य अनुसार प्रतिमाह 10 हज़ार से 15 हज़ार रूपए वेतन दिया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति इस पद सम्बंधित अधिक जानकारी लेने के लिए कंपनी के इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। नंबर है : 7905099485 .

यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन कमीशन द्वारा निकाली गई असिस्टेंट स्टोर कीपर और असिस्टेंट ग्रेड ३ पदों पर वेतनमान नियमनुसार कार्य करने के लिए इच्छुक है ।इन पदों केलिए वैसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण किया हो और साथ ही इंग्लिश और हिंदी में टाइपिंग की जानकारी हो। यदि आप के पास मांगी गयी सारी योग्यताएं है तो आप अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://www.freejobalert.com/upsssc-assistant-store-keeper-and-assistant-grade-iii-2024/1075818/पर ऑनलाइन कर सकते है। याद रखिये आवेदन पत्र 06 मार्च 2024 तक ही स्वीकार किये जायेंगे।