विकासखंड माल की ग्राम पंचायत मसीद रतन में पेट्रोल पंप के पीछे आबादी के पास जिस पोषण वाटिका का निर्माण किया गया है वहां की जमीन पूरी तरह उसरीली है। जिस पर पौधे आसानी से नहीं चल सकते हैं बावजूद इसके करीब चार लाख रुपये इस पोषण वाटिका के निर्माण पर खर्च कर दिए गए।