क्षेत्र के समस्त पत्रकारों को योगेंद्र सिंह एवम् राजेन्द्र लहरी प्रबंधक सी आर पी शिक्षण संस्थान बीरपुर माल लखनऊ के द्वारा साल व डायरी देकर सम्मानित किया गया । रामविलास गुप्ता, राहुल सिंह, सौरभ लहरी, रजनी लहरी,राहुल,रमन शुक्ला,राजेश रावत आदि सम्मानित गण उपस्थित रहे।