राजधानी के विकासखंड माल की ग्राम पंचायत कमलापुर लोधौरा का एक मोहल्ला आज भी विकास से कटा हुआ है यहां के डेढ दर्जन से अधिक निवासी आज भी एक हैंड पाइप के सहारे पानी पीते हैं और उसी से जानवरों का भी भरण पोषण करते हैं क्योंकि इस मोहल्ले को सभी ने विकास से दूर छोड़ रखा है वर्तमान से पूर्व प्रधानों तक किसी ने इस मोहल्ले का विकास नहीं कराया और सड़क पानी आदि की व्यवस्था आज तक नहीं हो पाई है जिससे लोगों का यहां बरसात के समय रहना मुश्किल हो जाता है।