उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा विश्व हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर आज एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन हिन्दी भवन, के निराला सभागार लखनऊ में किया गया। इस मौके पर डॉ0 कैलाश देवी सिंह, डॉ0 बलजीत श्रीवास्तव व डॉ0 अनुराधा पाण्डेय ‘अन्वी‘ को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत डॉ0 अमिता दुबे, प्रधान सम्पादक, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ0 कैलाश देवी सिंह ने कहा- हिन्दी को विश्व पटल पर पहुँचाने में फिल्मों, शैक्षिक संस्थानों, संचार माध्यमों ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। विश्व के अधिकांश देशों ने हिन्दी के महत्व को समझा है। अतीत में भी विदेशों में हिन्दी के क्षेत्र में काफी कार्य हुआ है। विदेशी विद्वानों ने हिन्दी भाषा के व्याकरण पर महत्वपूर्ण कार्य किया है। ई.मैगजीन के माध्यम से हिन्दी भाषा का विकास निरन्तर हो रहा है। डॉ0 जार्ज ग्रियर्सन ने ‘भारत का भाषा सर्वेक्षण‘ पुस्तक लिखकर हिन्दी के लिए महती कार्य किया।