विकासखंड माल की ग्राम पंचायत गहदों के मजरे कल्याणपुर की रहने वाली आरती पत्नी राजेश ने बताया कि उसका कच्चा मकान बरसात में गिर गया था जिसके बाद वह खंडहर में तब्दील हो गया। उसके बाद टीन सेट रख कर उसी में गुजर बसर कर रही है परंतु उसे आज तक आवास नहीं मिला।