राजधानी के विकासखंड माल की ग्राम पंचायत गहदों के मजरे कल्याणपुर के रहने वाली दीपा पत्नी राजू ने बताया कि उसका कच्चा मकान 2 वर्ष पहले बरसात में गिर चुका है वह इस समय कच्ची दीवारों पर ही टीन रखकर किसी तरह गुजर कर रही हैं लेकिन आज तक उसे आवास नहीं मिला, मिला तो सिर्फ आश्वासन