सरकार आवारा पशुओं से किसने की फसल बचाने के लाख दावे करें परंतु आज भी सैकड़ो आवारा पशु किसने की फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं इसलिए आवारा पशुओं से किसने की नींद भी हराम हो चुकी है क्योंकि दिन भर किसान खेतों में काम करता है या मजदूरी करता है और रात में आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए सर्द रातों में मचान बनाकर खेतों की रखवाली करता है इसलिए सरकार को इस और ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। से किसानों की फैसले बच सकें।