राजधानी के विकासखंड माल और मलिहाबाद क्षेत्र में काफी सिंचाई नहरो के माध्यम से होती है जो संडीला ब्रांच से रजबहों और माइनर के माध्यम से की जाती है जहां एक ओर किसानों को सिंचाई के लिए निजी नलकूपों और पंप सेट का सहारा लेना पड़ता है वही यहां अनावश्यक पानी बह रहा है जिसे नहर विभाग बंद नहीं रहा है जिससे पानी व्यर्थ में बह रहा है।