केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर एवं उनकी पत्नी विधायक जय देवी कौशल ने चुनाव को देखते हुए मलिहाबाद तहसील ग्राउंड में जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया ,जिसमें उपस्थित भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए जिसमें विशेष कर उप जिलाधिकारी मलिहाबाद प्रमुख थी। यहां उपस्थित कई प्रधानों एवं भाजपा नेताओं सहित आम जनता ने कहा कि विधायक और सांसद का नाम सुनते ही एसडीएम किसी भी व्यक्ति को अपने चैंबर से बाहर भगा देती हैं और उसकी बात नहीं सुनती। इस बात को लेकर सांसद ने खुद स्वीकार किया कि वह अब एसडीएम से बात नहीं करते हैं क्योंकि एसडीएम अपनी मर्जी से ही काम करती है।