मैं दानिश टेंपल रोड पर जो की रहता हूं और वहीं का निवासी हूं मैं यह बताना चाहता हूं कि मैं कई बार सफाई को लेकर बहुत बार अपने मोहल्ले में बात कर चुका हूं लोगों को मना कर चुका हूं कि कूड़ा रोड़ों पर ना फेक फिर भी कोई लोग बात नहीं मान रहा है और मैं कई बार लोगों से कहता हूं की गंदगी करेंगे हमारे लिए ही नुकसान है कोई लोग इस पर कुछ नहीं कर रहे हैं तो यह बताइए मैं क्या करूं जिससे लोग रुक जाए