बजट की मुख्य बातें 2024 25 में 70 फूलों का निर्माण कराया जाएगा खाद्य सुरक्षा योजना के प्रत्येक राशन कार्ड आधारित परिवार को सोयाबीन बड़ी की वितरण किया जाएगा।

पुरानी पेंशन योजना के लिए 736 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया है।

नाटक की परंपराओं विलुप्त हो गई थी लेकिन पुनः नाटक की मंचन किया गया इस मौके पर बिशनपुर पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार भारतीय पत्रकार विशेष प्रेम कुमार ने रविदास जयंती के अवसर पर संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया।

महिंद्रा आनंद मोटर्स सर्विस सेंटर ने क्या प्रशिक्षण का आयोजन मोदीनी नगर।

भाई बनकर 51 बेटियों के हाथ पीले करेंगे विधायक भानु प्रताप सिंह।

गांव आजीविका और हम सुनकर किसान प्रसन्न आम के साथ साथ रवि की फसल की जानकारी पाकर इस कार्यक्रम का किसानों द्वारा की जा रही तारीफ

फ्री फ्री फ्री बस सेवा फ्री सिमडेगा में कुरडेग के गढियाजोर से बानो रेलवे स्टेशन तक मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की शुरुआत हुई है जिसमे आर्यन नामक बस रजिस्टर्ड है.... बानो के गेंनमेर से सिमडेगा तक के लिए विकास नामक बस रजिस्टर्ड है.. बानो के हुरदा ओड़गा जलडेगा होते हुए सिमडेगा के लिए रॉयल रिंकी जंगली तूफान नामक बस रजिस्टर्ड है... इस गाड़ी में इन लोगो का नही लगेगा भाड़ा. विधवा महिलाएं सीनियर सिटीजन स्कूली बच्चे किसान जो फल सब्जी को बाजार तक पहुंचाना चाहते है चिकित्सा इलाज हेतु सिमडेगा शहर आने वाले लोग. विकलांग (जिसकी विकलांगता 50% या उससे अधिक है मान्यता प्राप्त झारखंड के आंदोलनकारी दिए गए लिस्ट के अनुसार अगर इन लोगों से बस एजेंट के द्वारा पैसा लिया जाता है तो जिला प्रशासन को शिकायत करें या फिर जानकारी दे सकते हैं.. अधिक से अधिक लोगों के बीच शेयर करें

निशुल्क मेगा जांच शिविर का आयोजन किया गया

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) में ऑपरेटर कम टेक्नीशियन (ट्रेनी) के 341 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 18 मार्च 2024 एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें उसके बाद ही फॉर्म भरें।

नेतरहाट विद्यालय समिति (एनवीएस) की ओर से टीचर्स के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से 31 मार्च 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म एवं आवश्यक दस्तावेजों को निर्धारित पते पर 10 अप्रैल 2024 तक अवश्य जमा कर दें।