अपामार्ग के दो से तीन पत्तों के रस में हुई को डूबा कर फोया बना ले। इसे दांतों में लगाने से दांत का दर्द ठीक हो जाता है। अपामार्ग के गुण की ताजी जड़ से रोजाना दातुन करने से दांत के दर्द तो ठीक होते ही है साथ ही दांतों का हिलना मसूड़े की कमजोरी और मुख से बदबू आने की परेशानी भी ठीक होती है। इस दातुन से दांत अच्छी तरह साफ हो जाते हैं।