झारखण्ड राज्य के सिमडेगा जिला से खुशबू ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जोराम पंचायत के लकड़ाचट्टा उरांव टोली में चापाकल खराब होने से ग्रामीणों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है। असित बरवा के घर के सामने लगाया चापाकल लगभग 1 साल से खराब पड़ा हुआ है। चापाकल से लगभग 12 परिवार के लोगों को पेयजल मिलता था लेकिन चापाकल खराब होने से लोगों को पानी के लिए दूर जाना पड़ता है