सिमडेगा के बंगरू पंचायत में #आपकी_योजना_आपकी_सरकार_आपके_द्वार कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमे फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के तहत #सखी_मंडल से जुड़ी दो महिलाओं को 50,000 रु का चेक दिया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी भी दी गयी।