Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
झारखंड राज्य के दुमका जिला से मोबाइल वाणी संवाददता बाबुराम मंडल जानकारी दे रहे हैं रामगढ़ प्रखंड के बड़ाटाँड़ गाँव में ISAP INDIA FOUNDATION के पहल से रात्रि चौपाल आयोजित की गई। आइएसपी के कम्युनिटी सुपरवाइजर भरत मंडल जी के द्वारा डोर टू डोर सर्वे के दौरान पाया गया कि सीएचसी से दूरी और सुनसान क्षेत्र रहने के कारण यहां नियमित टीकाकरण भी नहीं हो पा रहा है। भरत मंडल जी ने इस बात की जानकारी अपने बीपीओ रितेश रंजन को दी, इस बात को गम्भीरता से लेते हुए यह जानकारी जुटाए की वहां कितने ऐसे बच्चे हैं जिनका टिकाकरण छूटा हुआ है, पता करने पर वहां कुल 10 बच्चे ऐसे मिले जिनका टिका छूटा हुआ था, करीब 4 महीने से वहां आरआई सेंटर लगा ही नहीं जिस कारण 10 बच्चे छूट गए थे। इन सारी बातों को रितेश रंजन जी ने अपने जिला समन्वयक शशि जी से साझा किया। ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।