भारत में लगातार कोविड-19 के सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। आज यानी 14 मई 2023 को सक्रिय मामलों की संख्या 15,515 के आसपास बनी हुई है। 13 मई 2023 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 16,498 थी, जबकि 12 मई को इनकी संख्या 18,009 दर्ज की गई थी। केरल अभी भी सक्रिय मामलों के मामले में सबसे ऊपर है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

काठी कुंड प्रखंड के तेलिया चक बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में तीन दिवसीय हरि संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है

राजगोपाल पी.व्ही.को मिला जापान मे निवानो शांति पुरस्कार

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य दुमका जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से संदीप कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि जामा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तिया में मुखिया श्री गोकुल सोरेन की अध्यक्षता में सामुदायिक सहायता समूह के सदस्यों के साथ साझा कारण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सैनी संस्था के कर्मी द्वारा साझा कारण बैठक में पिछले 2 वर्षों से कोवीड प्रतिरोधक समुदाय परियोजना के तहत हुए कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया एवं सभी सदस्यों से बारी बारी उनके कार्यों के बारे में पूछा गया. खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो लिंक पर क्लिक करें

झारखण्ड राज्य के दुमका जिला से संदीप कुमार के माध्यम से कहते हैं कि जामा प्रखंड के बाल विकास परियोजना सभागार में तेजस्विनी कर्मचारी संघ के गठन करने हेतु एक बैठक का आयोजन झारखंड प्रदेश सचिव की अध्यक्षता में रखा गया एवं जामा प्रखंड के 14 तेजस्विनी केंद्र के कुल 42 कर्मी ने इस बैठक में भाग लिए सर्व समिति से निम्नलिखित सदस्यों का चयन किया गया. खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो लिंक पर क्लिक करें

काठीकुंड थाना क्षेत्र के आमझरी मोड़ पर बाइक के मोड़ने के क्रम में पिकअप वाहन ने मारी ठोकर। बाइक सवार तीन लोग घायल।काठीकुंड पुलिस घटनास्थल पहुंचकर तीनों घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए,जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को दुमका रेफर कर दिया गया है।

दुमका पाकुड़ मुख्य मार्ग पर काठीकुंड थाना क्षेत्र के मधुबन के पेट्रोल पंप के पास गिट्टी लदा ट्रक और कोयला हाईवा के बीच जोरदार टक्कर जिसमें कोयला हाईवा के चालक कुंदन कुमार साह की मौके पर मौत हो गई। बाकी गिट्टी लदा ट्रक के ड्राइवर और कोयला हाईवा के खलासी गंभीर है दोनों दुमका फूलों झानू मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है। बता दें की दर्दनाक दुर्घटना को देखते हुए काफी भीड़ है और वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। काठीकुंड पुलिस मौके पर मौजूद है और दोनों वाहनों को सड़क से हटाया जा रहा है

पंचायत तीसरी नही पहली सरकार है - श्री सुनिल कुमार सचिव भारत सरकार

सोशल मीडिया पर जहाँ कई जरुरी जानकारियां मिलती है वहीं भ्रामक खबरों की भी भरमार रहती है। ऐसा ही एक खबर इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार जिनके परिवार में बेटियां हैं उन्हें 'कन्या सुमंगला योजना' के तहत हर महीने ₹4,500 रुपये दे रही है। ऐसे में इसका लाभ पाने के लिए आज ही आवेदन करें। यह दावा  सरकारी व्लॉग [Sarkari Vlog ] नामक यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में किया गया है।  वायरल इस खबर की सच्चाई जब पीआईबी की तरफ से जांची और परखी गई तो पाया गया कि यह खबर फेक हैं एवं सच्चाई से इस खबर का कोई वास्ता नही है। जिसके बाद पीआईबी ने ट्वीट कर के कहा गया कि सरकार की तरफ से इस तरह की कोई योजना नहीं है। ऐसे में इस तरह की खबरों पर भरोसा ना करें। साथियों अगर आपके पास भी ऐसा कोई भ्रामक ख़बर आता है,तो उसके बारे में जनता को जागरूक करें. अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए फोन में अभी दबाएं नम्बर 3.