दिनांक 24-5-2023 दिन बुधवार को प्रखंड कार्यालय काठीकुंड में दिन के 9 बजे भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक आहूत की गई है अतः आप सभी भजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवम सदस्यों से सादर अनुरोध है ससमय कार्यकर्म में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की कृपा करें।

प्रखंड काठीपुर गाँव बावरहाटी से हमारे एक श्रोता बता रहे हैं कि वे विकलांग है और उनका अबतक विकलांगता का सर्टिफिकेट नहीं बना है ,जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है।

झारखण्ड राज्य के दुमका जिला के जामा प्रखंड से संदीप कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि जामा प्रखंड के विभिन्न गांव में सुहागिन महिलाओं ने किया बट सावित्री की पूजा पति के लम्बी आयु के लिए किया जाता है यह व्रत ।खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो लिंक पर क्लिक करें।

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सीजीएल (टी-1) परीक्षा 2022 का रिजल्‍ट नौ फरवरी 2023 को घोषित कर दिया गया। शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थी अगले चरण की परीक्षा के लिए पात्र हैं, जो 27 अप्रैल से 4 मई 2023 के बीच हुई। सोशल मीडिया पर इस तरह दावा किया जा रहा है, मगर यह झूठा है। पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने ट्विटर हैंडल से यह जानकारी शेयर करते लिखा कि सीजीएल परीक्षा 2022 के परिणाम के दावा वाले यह वायरल दस्‍तावेज फेक है। एसएससी ने इस तरह का कोई परिणाम जारी नहीं किया है। पीआईबी फैक्‍ट चेक ट्विटर हैंडल पर परीक्षा परिणाम संबंधी अधिकृत लिंक भी शेयर किया गया है। लिंक में जानकारी दी गई है कि सीजीएल परीक्षा 2022 के टियर-1 का परिणाम नौ फरवरी को घोषित कर दिया गया। इसके बाद टियर- II कंप्यूटर परीक्षा दो मार्च से सात मार्च के बीच हुई।साथियों अगर आपके पास भी ऐसा कोई भ्रामक ख़बर आता है,तो उसके बारे में जनता को जागरूक करें। अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए फ़ोन में अभी दबाए नंबर 3 .

झारखण्ड राज्य के दुमका जिला से सन्द्देप कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि आज दिनांक 17 मई 2023 को जामा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सैनिक संस्था के माध्यम से गर्भवती धात्री एवं कुपोषित किशोर किशोरियों को सुखा राशन वितरण किया गया सुखा राशन में भुना हुआ चना 1 केजी बादाम 1kg दलिया दिया गया। खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो लिंक सुनने।

झारखण्ड राज्य के दुमका जिला से सन्द्देप कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत बारापलासी बाजार में बुधवार को करीब 4:00 बजे विशाल पेड़ टूट कर गिर गई जिससे चार मोटरसाइकिल छतिग्रस्त हो गई. दुकान संचालक सुनील शर्मा ने बताया कि आज बुधवार को आये भारी बारिश और ओलावृष्टि के दौरान दुकान के सामने स्थित विशालता पेड़ टूट कर गिर गई। जिससे पेड़ के पास रखी हुई चार मोटरसाइकिल छतिग्रस्त हो गई। खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो लिंक सुनने।

झारखण्ड राज्य के दुमका जिला से संदीप कुमार मोबाइल माध्यम से कहते हैं कि ग्रामीणों के साथ साझाकरण बैठक आयोजन किया गया। खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो लिंक पर क्लिक करें

मोमेंटम रूटीन इम्यूनाइजेशन एंड ट्रांसफॉरमेशन इक्विटी प्रोजेक्ट के तहत प्लान इंडिया कल रामगढ़ एव मसलिया प्रखंड की में होने वाले RI सेंटर पर एमआर एवं आर आई वैक्सीनेशन को सपोर्ट करेंगे साथ ही साथ अधिक से अधिक गांव में जीरोडोल लेफ्ट आउट बच्चे ड्रॉपआउट बच्चे को चिन्हित करेंगे एवं उनके अभिभावक को जागरूक करके उन्हें टीका लगवाने का प्रयास करेंगे या कार्य प्लान इंडिया के टीकाकरण मित्र करेंगे धन्यवाद

अभी-अभी काठीकुंड थाना क्षेत्र के आमझरी मोड़ पर पिकअप वाहन और बाइक में हुआ सड़क हादसा।हादसे में बाइक सवार शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के ढाका निवासी कौवाद अंसारी हुए घायल। स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काठीकुंड लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को दुमका रेफर कर दिया गया है।

किशोरावस्था के जानकारी के लिए सुने मोबाइल वाणी दुमका