Transcript Unavailable.
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी काठीकुंड में जन प्रिय दुर्गा मंदिर में मां लक्ष्मी की भव्य पूजा का आयोजन किया गया है इस वर्ष नारायण एवं लक्ष्मी जी का भव्य मूर्ति बनाया गया है आज रात्रि 7:00 बजे से लक्ष्मी जी की पूजा होगी एवं 8:30 बजे से महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा यह जानकारी मोबाइल बनाने के संवाददाता को जन प्रिय दुर्गा मंदिर के कमेटी के द्वारा प्राप्त हुई है
कल सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के प्रांगण में बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम होना है जो भी बच्चे भाग लेना चाहते हैं वह सुबह 9:00 बजे से अपना नाम एंट्री करवा ले । जिसमें रिकॉर्डिंग डांस ग्रुप डांस झांकी अन्य कला जो आपके अंदर है । जिस बच्चो का झांकी का तैयारी हो वो जरूर भाग लें।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सार्वजनिक दुर्गा स्थान पूजा समिति के प्रांगण में लायंस क्लब दुमका सं. प. के तत्वाधान में प्राथमिक चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसका उद्घाटन क्लब के अध्यक्ष लायन डॉक्टर शमीम अंसारी एवं सार्वजनिक दुर्गा स्थान पूजा समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
झारखंड राज्य के दुमका जिला से मोबाइल वाणी संवाददता बाबुराम मंडल जानकारी दे रहे हैं रामगढ़ प्रखंड के बड़ाटाँड़ गाँव में ISAP INDIA FOUNDATION के पहल से रात्रि चौपाल आयोजित की गई। आइएसपी के कम्युनिटी सुपरवाइजर भरत मंडल जी के द्वारा डोर टू डोर सर्वे के दौरान पाया गया कि सीएचसी से दूरी और सुनसान क्षेत्र रहने के कारण यहां नियमित टीकाकरण भी नहीं हो पा रहा है। भरत मंडल जी ने इस बात की जानकारी अपने बीपीओ रितेश रंजन को दी, इस बात को गम्भीरता से लेते हुए यह जानकारी जुटाए की वहां कितने ऐसे बच्चे हैं जिनका टिकाकरण छूटा हुआ है, पता करने पर वहां कुल 10 बच्चे ऐसे मिले जिनका टिका छूटा हुआ था, करीब 4 महीने से वहां आरआई सेंटर लगा ही नहीं जिस कारण 10 बच्चे छूट गए थे। इन सारी बातों को रितेश रंजन जी ने अपने जिला समन्वयक शशि जी से साझा किया। ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
उज्जवला योजना के तहत अभी तक जिन बीपीएल धारकों को मुक्त गैस कनेक्शन का लाभ नहीं मिल पाया है,उनके पास फिर से इस योजना के तहत लाभ लेने का मौका है. उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए बीपीएल कार्ड धारकों को राशन कार्ड में अंकित सभी सदस्यों के *आधार कार्ड का जेरॉक्स*,*राशन कार्ड का जेरॉक्स*,*राशन कार्ड में अंकित सभी सदस्यों के बैंक पासबुक का जेरॉक्स*,*पासपोर्ट साइज फोटो* गैस एजेंसी द्वारा कागजी प्रक्रिया हेतु ली जाती है. इस *फ्री गैस कनेक्शन में चूल्हा व सिलेंडर के साथ ही रेगुलेटर व पाइप भी फ्री* दी जाती है. इस योजना से वंचित बीपीएल कार्डधारी सारे कागजात के साथ अपने नजदीकी गैस एजेंसी या गैस एजेंसी के प्रतिनिधि से संपर्क कर इस योजना के तहत आवेदन कर इसका लाभ प्राप्त कर सकते है। खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
एक आवश्यक जानकारी 2000/= दो हजार के नोट को बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि जो 30 सितम्बर 2023 निर्धारित है ! रिज़र्व बैंक द्वारा इसे नहीं बढ़ाया गया है ! 30 सितम्बर के बाद यह नोट कागज का टुकड़ा रह जायेगा ! एक बार सभी लोग अपने घरों में जाँच कर यह सुनिश्चित कर लें की 2000 /= का नोट किसी के यहॉं रह तो नहीं रह गया है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
दिन मंगलवार शाम के 7 बजे सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के प्रांगण मे वर्ष 2023 दुर्गापूजा हेतु एक बैठक का आयोजन रखा गया है अतः आप सभी ग्रामीणों से नम्र निवेदन है की उक्त बैठक मे भाग लेकर अपना अपना विचार दें ताकि वर्ष2023 की पूजा अच्छी ढंग से हो सके।और आप सभी से आग्रह है की इस बैठक की जानकारी अपने अगल बगल सभी लोगो को दे। ---------- निवेदक ---------- सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति काठीकुंड
*गोपीकांदर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 2 सितंबर 2023 शनिवार को विशेष मानसिक स्वास्थ्य कैंप किया जाएगा, जो इस अवसर का लाभ लेना चाहते हैं,ससमय पहुंचकर इस कैंप का लाभ ले सकते हैं। ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत कुल 10.07 करोड़ की लागत से शिवताला से तिलांईताड़ तक 11.9 किलोमी बीवीटर सड़क की दुमका सांसद सुनील सोरेन एवं शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन ने किया शिलान्यास।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
