किशोरा-अवस्था में लड़कियो के शरीर में होने वाले बदलाव के बारे में, लड़कियों में सबसे बड़ा बदलाव होता है स्तन का बढ़ना, लड़कियो में बड़े होने का निशानी लड़को से एक-दो साल पहले दिखने लगती है हार्मोन के कारण शरीर के कुछ हिस्से जैसे स्तन और जांघो पर मांस बढ़ने लगता है इस बदलाव के बारे में अश्चर्यचकित होना सम्भाविक है क्यूंकि ये सभी को दिखाई देता है, लेकिन इसमें चिंता होने की कोई बात नहीं है इस उम्र में स्तन को लेकर सभी को बेचैनी होती है,किसी का स्तन छोटा और बड़ा होता है इसमें कोई दिक्कत वाली बात नहीं है,स्तन का कोई सही आकार नहीं होता, कुछ लगाने से या खाने पीने से इसके साइज़ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता और ना ही स्तन के साइज़ से आगे जाकर स्तनपान पर कोई प्रभाव पड़ता है, ब्रा चुनते वक्त कपड़े का खास ध्यान रखे, वह आराम दायक हो जिससे की खुजली और एलर्जी डर ना हो, दोस्तो कही अनकही बातें का ये एपिसोड इसी बारे में बात करता है,तो अभी मिस्ड कॉल दें इसे सुनने के लिए हमारे निशुल्क नंबर पर – 09266292662 और हाँ एपिसोड के बाद एक सवाल भी पूछा जायेगा जिसका जवाब देकर कोई तीन लोग मौका पा सकते हैं लकी विजेता बनकर आकर्षक इनाम पाने का।