झारखण्ड राज्य के गिरिडीह ज़िला के बगोदर प्रखंड से बीरेंदर सोरेन ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि दो दिन बारिश होने के बाद दो दिन धूप खिला। जिस कारण जीव जंतु प्रभावित हो रहे है और स्वास्थ्य भी ख़राब हो रहा है
झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिला के बगोदर प्रखंड से मनोज कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, मौसम में बदलाव के वजह से सभी लोगो का स्वास्थ्य ख़राब हो रहा है, बच्चो का भी स्वास्थ्य ख़राब है और इसका असर खेती पर भी पड़ रहा है।
झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिला के बगोदर से जीवादन प्रसाद मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, मौसम में बदलाव के वजह से अचानक गरमी बढ़ गयी है। गरमी बढ़ने से लोग परेशान है, अभी ठण्ड का मौसम रहता है। लेकिन गरमी बहुत जल्द ही बढ़ गयी है। कुवा या तालाब भी बहुत जल्दी सुख रहे है
झारखण्ड राज्य से जे.एम् रंगीला मोबाइल वाणी के माध्यम से गिरिडीह जिला के डुमरी प्रखंड के ग्राम पंचायत के छात्र नेता मोती लाल महतो से बात कर रहें हैं। मोती लाल का कहना है की खेती की दिशा और दशा जलवायु परिवर्तन के कारण बदल रहा है और इस परिवर्तन में सबसे बड़ा हाथ जंगल का है पहले जंगल 66% था जो की घाट कर 29% हो गया है। जंगल में कमी के कारण सही समय पर बारिश नहीं हो रही है और बारिश नहीं होने के कारण खेती नहीं हो पा रही है, जिस कारण पुरे भारत में बी भूख मरी की इस्थिति पैदा हो गई है। आज अधिक गर्मी पड़ने के कारण भूमि बंजर हो रही है , जिस कारण मवेशी को चारा नहीं मिल पा रहा है तथा जंगल में उगने वाले छोटे छोटे पौधे सुख जा रहें हैं। इतना ही नहीं आज के समय में यदि ठंढ पद रहा है तो वो भी काफी अधिक पद रहा है और इस परिवर्तन के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। तथा एक तरह से बेरोज़गार को भी बढ़ाने में जलवायु परिवर्तन का बहुत बड़ा योगदान रहा है
Transcript Unavailable.