झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि बगोदर में मूलवासी का महासम्मेलन किया गया। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से ओमप्रकाश महतो बताते हैं कि बगोदर प्रखंड के सौ कावरियों का जथा सुल्तानगंज के लिए निकला। कावंरियों को यहाँ के ग्रामीणों के द्वारा बेंड बाजों के साथ विदाई की गई। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से ओमप्रकाश महतो बताते हैं कि एक तरफ हेमंत सरकार घोषणाएं कर रही तो दूसरे तरफ विभिन्न विभग के कर्मी का आंदोलन जारी है.एक तरफ हेमंत सरकार घोषणाएं कर रही तो दूसरे तरफ विभिन्न विभग के कर्मी का आंदोलन जारी है
झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से ओमप्रकाश महतो बताते हैं कि आज बगोदरा में राष्ट्रीय हिन्दू परिसद की बैठक किया गया .इस बैठक में गांव के कई लोग समलित हुए। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
Transcript Unavailable.
ओमप्रकाश महतो बताते हैं कि बगोदर में भ्रमण के दौरान किसान से मुलाकात हुआ अऊर किसान ने उनको बताया कि ाची बारिश होने से मकई का पौधा अच्छा हुआ है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिला के बगोदरा प्रखंड से ओमप्रकाश महतो मोबाइल के माध्यम से कहते हैं कि सरिया इंटर कॉलेज में 22 जुलाई दिन शनिवार को कॉलेज के परगन में कॉलेज में वृक्ष रोपण कार्यकर्म का आयोजन किया गया। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिला के बगोदरा प्रखंड से ओमप्रकाश महतो मोबाइल के माध्यम से कहते हैं कि बगोदर के लोकप्रिय विधयक मनोज कुमार सिंह के प्रयास से पर्यटक विभाग बगोदर प्रखंड पर्यटकिये सुविधा भवन की स्वीकृति दी गई है.इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिला के बगोदरा प्रखंड से ओमप्रकाश महतो मोबाइल के माध्यम से कहते हैं कि बगोदर प्रखंड के लोगों में सिमा हैदर और सचिन की चर्चा जोरो पर हो रही है। लोगों का कहना है कि सिमा का फर्राटेदार इंग्लिश बोलना ,भाई का पाकिस्तानी सेना में होना अस्चर्य की बात। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
बझारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिला के बगोदरा प्रखंड से ओमप्रकाश महतो मोबाइल के माध्यम से कहते हैं कि गोदर प्रखंड के बालक गांव के पाण्डेतिवारी टोला में एक हफ्ते से बिजली नहीं थी। करना यह था कि ववहां का ट्रंसफार्मर जल गया था। जिससे स्तिथि उत्पन्न हो गई थी। जिसके बाद विधयक के प्रयास से ख़राब पड़े ट्रंसफार्मर को बदला गया। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।