तीन हजार महिलाओं के बीच सैनिटरी पैड वितरित किए गए नमस्कार जौहर वाणी से दो सौ हरे मोबाइल मैं सोनी कुमारी आई की खबर जानता हूं , विस्तार से , बगोडा ब्लॉक की चार पंचायतों की तीन हजार गरीब महिलाओं के बीच शुल्क स्वच्छता में एक नैपिंग पेज वितरित किया गया था और ई . आई . एल . की पहल पर महिलाओं को मासिक धर्म के भ्रम कलाई मगले एजुकेशन एंड सोशल के बारे में भी जागरूक किया गया था । इसे प्रवेश न्यास द्वारा वितरित किया गया था । झारखंड युवा शक्ति संघ की टीम ने वितरण कार्य में मदद की । संघ के प्रमुख जोधन साव ने कहा कि महिलाओं को आपस में बेहतर स्वास्थ्य दिया जाना चाहिए । सैनिटरी पैड वितरित किए गए । उन्होंने बताया कि तिरला भगोदर पूर्व बगोदर पश्चिम और ओरा पंचायत क्षेत्र में वितरण कार्यक्रमों का आयोजन करके गरीब महिलाओं को मुफ्त में सैनिटरी पैड वितरित किए गए । जिसमें पंचायत प्रमुखों सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग आज के वितरण कार्यक्रम में एक प्रमुख कारक था । पश्चिमी की मुखिया सावित्री देवी झारखंड युवा शक्ति संघ के सचिव जितेंद्र कुमार सामाजिक कार्यकर्ता गोल्डन जैसवाल जितेंद्र साहब बजरंगी पटेल प्रेम कुमार रंजीत कुमार पूर्व मुखिया लक्ष्मण महतो