झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिला से मोबाइल वाणी के सामुदायिक प्रबंधक रविंद्र कुमार ने गिरिडीह मोबाइल वाणी के माध्यम से ग्राम बेलगइ, पोस्ट अडवारा, थाना बगोदर के स्थानीय निवासी हीरालाल बेसरा से बात कर रहे है। हीरालाल बेसरा ने बताया कि मोबाइल वाणी द्वारा कुछ दिन पहले ग्राम सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें उन्होंने भाग लेकर मनरेगा के तहत बहुत सारी योजनाओं के बारे में जाना और बागवानी करने की मांग रखी थी । इस कार्य को करने के लिए हीरालाल ने ब्लॉक में आवेदन दिया और आवेदन देने के 20 दिनों के बाद उन्हें स्वीकृति मिली । इस पूरी कार्य को अच्छी तरह से पूर्ण करवाने में मोबाइल वाणी वालंटियर बहादुर हेम्ब्रम ने सहयोग किया। वालंटियर बहादुर हेम्ब्रम ने प्रखंड में आवेदन देने से लेकर रजिस्ट्री करवाने में हीरालाल बेसरा की सहायता की। जिसके बाद हीरालाल बेसरा ने एक एकड़ जमीन लगभग 112 पौधे लगाए है । लगभग 5 साल के बाद जब पेड़ में से फल आने लगेगा तो उन फलों को बेच कर हीरालाल अपने घर की आर्थिक स्थिति को ठीक करेंगे । हीरालाल बेसरा सभी किसानों को ये कहना चाहते हैं की, सभी किसान मनरेगा के तहत वृक्षारोपण करे ताकि हमारा पर्यावरण साफ़ हो सके और लोगो को साफ़ हवा मिल सके । इस कार्य हेतु वे मोबाइल वाणी एवं मोबाइल वाणी वालंटियर बहादुर हेम्ब्रम को धन्यवाद दिया।