झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिला से जे एम रंगीला ने मोबाइल वाणी के माध्यम से छक्कन महतो से बातचीत किया। बातचीत के दौरान छक्कन ने बताया की, जलवायु परिवर्तन हमरे जीवन का एक हिस्सा है और जलवायु परिवर्तन होने से ही हम स्वस्थ शरीर की कामना कर सकते है। जलवायु परिवर्तन का एक मुख्या कारन ये भी है की पहाड़ो, जमीनों को सरकार के द्वारा प्राइवेट कंपनी को लीज पर दे कर उसमे माइनिंग करवा रही है, खेती की जमीन पर बहुत ज्यादा मात्रा में ब्लास्टिंग भी किया जाता है। जिसका असर हमारे वातावरण पर पड़ रहा है। इनके इलाके में रोजगार की सुविधा तो है नहीं, सरकार के द्वारा मुफ्त राशन वितरण पर ही लोग निर्भर है