झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिला के डुमरी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कमिटी सहकारिता विभाग के अध्यक्ष महावीर महतो से जे.एम् रंगीला ने बात बात की। महवीर जी का कहना है की हमारे देश में पहले भी अधिक बारिश हुआ करती थी लेकिन खेती को नुक्सान नहीं हुआ करती थी। लेकिन आज थोड़ा आधी बारिश हो या थोड़ा कम बारिश हो खेती को काफी नुक्सान होता है इसका सिर्फ एक ही कारण है जंगल की कटाई। झारखण्ड में बारिश मात्र पंद्रह दिन के कारण खेती को काफी नुक्सान उठाना पड़ा है। तथा इनका कहना है की फारेस्ट डिपार्टमेंट से जो जंगल लगाया जाता है उसमे अच्छे क़िस्म के पेड़ लगाने चाहिए, तो निश्चित इसका अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा लेकिन फारेस्ट डिपार्टमेंट से जो पेड़ लगाए जाते हैं वो तीन से चार साल में आंधी पानी में पेड़ गिर जाता है। तथा सरकारी योजनाओं के अंतर्गत मनरेगा के तहत यदि ठीक ढंग से कार्य हों तो भी पर्यावरण को काफी फ़ायदा होगा। क्यूंकि मनरेगा के अंतर्गत वृक्ष रोपण, डोभा तालाब आदि आता है जो की की सीधे सीधे पर्यावरण पर असर डालता है.