सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी के मामले में भारत ब्रिटेन को पछाड़कर विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) के आंकड़ों के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया है कि भारत ने मार्च 2022 के अंत में ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया। यह एक शानदार स्थिति लग रही है, लेकिन ये भारतीय रिजर्व बैंक के साथ-साथ, कई शोध संस्थाओं के अनुमान से कम हैं। कई मोर्चे पर चुनौतियां बरकरार हैं।यहाँ पर अहम सवाल कुपोषण को लेकर उठता हैं। भारत की तकरीबन 19 करोड़ आबादी यानी ब्रिटेन की कुल आबादी की तकरीबन तीन गुना आबादी कुपोषित है। स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन के मानकों को जोड़कर ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स तैयार किया जाता है और इस मानक पर ब्रिटेन दुनिया के 189 देशों के बीच 13 वें पायदान है और भारत दुनिया के 189 देशों के बीच 131 वें पायदान पर है।भारत की अर्थव्यवस्था अभी भी आगे बढ़ रही है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

आवासीय समस्या का आलम यह है कि अब शहरों के पास रिहाइश के लिए नाममात्र को जमीन बची है। जितनी जमीनें वहां हैं, वे या तो निजी बिल्डरों के कब्जे में हैं या फिर किसी न किसी झंझट में फंसी हुई हैं।आज देश में 2.7 करोड़ लोगों के पास रहने को घर नहीं हैं और वे झोपड़-पट्टियों में गुजर-बसर कर रहे हैं। आखिर मकानों की यह किल्लत दूर हो तो आखिर कैसे।इसका एक उपाय है, खाली पड़े मकानों को किराए पर उपलब्ध कराना और सिंगापुर तथा हांगकांग की तर्ज पर किराए के लिए ही नए सरकारी मकान बनाना। ऐसी योजना के विचार के पीछे यह अनुमान काम कर रहा है कि बीते एक दशक की अवधि में ही देश में दो करोड़ से ज्यादा नए मकान बने हैं, लेकिन निवेश के मकसद से बनाए गए ये ज्यादातर मकान खाली पड़े हैं।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

छोटे अपराधों में आधी सजा काट चुके कैदी जेलों से रिहा किए जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने प्ली बारगेनिंग प्रावधान के तहत अपराधियों को छोड़ने के लिए देश के 13 हाईकोर्ट और राज्यों को निर्देशित किया है।शीर्ष अदालत ने कहा है कि ऐसे छोटे अपराध वाले कैदियों को पहचानें, जो अपने अपराध की आधी सजा काट चुके हैं।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

भारत में कोविड-19 के 7,946 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,44,36,339 हो गई, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 62,748 रह गई.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के  आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से 25 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,27,911 हो गई है। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

एक नया मामला सामने आया है जिसमें स्कैमर्स भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के नाम पर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।स्कैमर्स निर्दोष लोगों को बेवकूफ बनाकर उनकी कमाई को चुराने के लिए नए-नए तरीके खोज रहे हैं। लोगों को ठगने के सबसे आम तरीकों में से एक टेक्स्ट या व्हाट्सएप मेसेज है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की एक रिपोर्ट के अनुसार 2021 में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले वर्ष की तुलना में साइबर अपराध में 111 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. मामले बढ़ने का सबसे बड़ा कारण यौन शोषण बताया गया है.आंकड़ों के अनुसार, इनमें से अधिकतर मामले ऑनलाइन धोखाधड़ी, ऑनलाइन उत्पीड़न आदि से जुड़े थे।अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,439 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,44,21,162 हो गई, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 65,732 है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 30 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,27,829 हो गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की नई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले वर्ष की तुलना में 2021 में देश भर में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में 15.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है.इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, 2020 में ऐसे अपराधों के 3,71,503 मामले दर्ज हुए थे, जबकि 2021 में यह आंकड़ा बढ़कर 4,28,278 हो गया.एनसीआरबी की रिपोर्ट बताती है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध की दर 2020 में 56.5 प्रतिशत से बढ़कर 2021 में 64.5 प्रतिशत हो गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सोशल मीडिया में इस समय एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश की सभी बेटियों को हर महीने 5000 रुपये नकद देगी. खबर सामने आने के बाद इसे तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,591 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,44,15,723 हो गई, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 84,931 रह गई है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए .विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।