Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

प्रखंड क्षेत्र के अख्तियारपुर सेहान पंचायत के अधिनस्थ छठ पर्व को देखते हुए सेहान पोखर स्थित छठ घाट की साफ सफाई का निरीक्षण किया एसडीएम निवेदिता कुमारी। एसडीएम निवेदिता कुमारी ने उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। अन्य घाटों के भी की साफ-सफाई बल दिया गया है। निरीक्षण के दौरान छठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो । इसका पुरी तरह से ख्याल रखने की जरूरत है। इसके छठ व्रतियों को कपड़ा बदलने के लिए आवश्यकता अनुसार व्यवस्था की जाय। पोखर में अधिक पानी को देखते हुए बारकेटींग की व्यवस्था की जाय। इस मौके पर अंचलाधिकारी निशिकांत, कटहरा ओ पी अध्यक्ष जयप्रकाश,स्थानीय जनप्रतिनिधि, मो सरफराज अहमद, के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।

आज गुरूवार को पाठक परिवार की ओर से छठ के नहा खाकर पूर्व 60 दीन दुखियों बेसहारा के बीच साड़ी एवं धोती वितरण किया गया । इस मौके पर आचार्य अभिनय पाठक ने कहा कि हर मानव को चाहिए कि जरुरत मंदों को सेवा करें। हर साल की भांति इस साल भी पाठक परिवार से बथना महोदत गांव में छठ पर्व के नहाय खाय के पूर्व संध्या पर छठ व्रतियों के बीच साड़ी एवं धोती वितरित कर    जरूरतमंद माताएं एवं बहनों ने आशीर्वाद लिया । लोक आस्था के महापर्व का व्याख्यान भी किया गया ।इस मौके पर  नवीन कुमार पाठक ,आलोक कुमार पाठक, मनोहर पाठक, इति कात्यायन, सरिता देवी, अरविंद पाठक,  बिपत राम, नितिन, अनीश, के साथ ही अन्य लोग उपस्थित थे। वस्त्र लेने वालों में  जानकी देवी,चंकी देवी, मुनिया देवी, लाल परी देवी, सीता देवी, मूर्ति देवी , पानों देवी,, कौशल्या देवी, शैल देवी, विष्णु राम ,योगी राम ,भागीरथ राम, जागेश्वर राम, सहित 60 से अधिक महिला एवं पुरुष शामिल थे।।

चेहरा कलां -भाई- वहन के अटुट प्रेम भरे रिस्ते में भैया दुज पर्व बुधवार को बहनो ने अपने भाई के सुख-समृद्धि के साथ लंबी उम्र के कामना करते हुए गोधन कूटकर भाई के अजर अमर होने की लिए यमराज से प्रार्थना किया । जानकारी के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष मे द्वितिया तिथि को भैया दुज पर्व मनाने की परंपरा के अनुसार बुधवार को भाई के लंम्बी उर्म के लिए बहनो ने भैयादूज का पर्व किया। यह पर्व महिलाओं सहित कुमारी कन्याओं ने अपने अपने भाई के चारों दिशा से सुरक्षित रखने के साथ भाई के सुख- समृद्धि के लिए वर्त रखी । चिंकी-मिंकी दिव्यम , सृष्टि ,साक्षी, गोलू , काजल , खुशी ,पिउ सहित सुमन देवी,जानकी देवी,वेवी देवी, सुसिला देवी ललिता देवी, कामनी देवी, मालती देवी,सुमित्रा देवी सहित अन्य ने बतायी की प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास के शुक्लपक्ष में द्वितिया तिथी को भैया दूज का पर्व होना सुनिश्चित है,जिसमें पर्व मे बहन अपने भाइयों के लंबी उम्र की कामना करते हुए भैयादुज पर्व करने के परम्परागत विधिवत पुजा अर्चना करते हुए पहले भाई को श्रापती है, फिर श्राप से मुक्ति के लिए अपने जीभ में रेगनी के कांटा चुभा कर श्राप से मुक्त करती है ।बजरी कूटकर अपने भाई को बजरी -मिठाई एंव पान खिलाकर भाई के लिए लम्वी उर्म की कामना करती है।

Transcript Unavailable.