बिहार राज्य के वैशाली जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता सोनू कुमार जानकारी दे रहे हैं की पंचायत के लोग हों या क्षेत्र के लोक प्रतिनिधि या जिले के लोक प्रतिनिधि या चाहे भारत का जन प्रतिनिधि हो या बिहार का जन प्रतिनिधि हो दागी प्रतिनधि को टिकट ही नहीं मिलना चाहिए। साफ - सुथरी पृष्ठभूमि वाले जन-प्रतिनिधियों को ही लाएं, ईमानदार लोगों को लाया जाएगा तभी जनता के हित में काम होगा