पातेपुर के चकदोहरी ब्रह्मस्थान परिसर में आयोजित अष्टयाम महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा कलशयात्रा में 551 कन्याओं महिलाओं ने लिया भाग इस अवसर पर मुखिया पति सह भाजपा के वरिष्ठ नेता कपिलेश्वर राय आदि के साथ ही भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।