नमस्कार , मैं निसाब वैशाली हूँ और मैं मोबाइल वाणी में आप सभी का स्वागत करता हूँ । मैं आप सभी मोबाइल वाणी श्रोताओं को बताना चाहता हूं कि इस बार पी . वी . ए . नी । शान में बीस हजार से अधिक आवेदन हुए हैं और उनकी सीट केवल सात हजार है , इसलिए इस बार बहुत अधिक कट - ऑफ है और अब तक दो योग्यता सूचियां हैं । जिसमें मेरा नाम दूसरी मेरिट लिस्ट में भी आया है और तीसरी मेरिट लिस्ट आनी बाकी है और तीसरी मेरिट लिस्ट आने की संभावना बहुत कम है ।