नमस्कार , मैं कुमारी वैशाली हूँ जो मोबाइल वाणी में आप सभी का स्वागत करती हूँ और आज मैं आप सभी को यह बताने जा रही हूँ कि दो हजार चौदह बिस के दशक में शिक्षा पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ा है । पहले कोई भी छात्र स्कूल जाता था या जाना नहीं चाहता था या जाता भी था तो बहुत कम संख्या में ही जाता था । इन सभी विषयों के ऊपर शिक्षा विभाग को जोड़ा गया है जिसमें पचहत्तर प्रतिशत से अधिक उपस्थिति अनिवार्य है और स्कूल के घंटे भी बढ़ा दिए गए हैं । उनकी घंटियाँ और विषय पर भी बहुत ध्यान दिया गया है । इसमें सुबह नौ बजे से शाम के चार बजे तक , शाम के चार बजे के बाद मुफ्त कोचिंग भी शामिल है । जिस तरह से शिक्षा चलाई जा रही है , उस पर बहुत ध्यान दिया गया है , जिसे अब शिक्षा विभाग से जोड़ा गया है ।