मोबाइल वाणी के सभी श्रोताओं को चंदा का नमस्कार , मेरा नाम चंदा कुमारी चेहरा है , जो आज काला ब्लॉक , वैशाली जिला , हाजीपुर , वैशाली जिले से बोल रही हैं । जद ( यू ) की एक रैली हुई है जिसमें चार डिब्बे हमारे गाँव के कस्बों से हर पंचायत में हर ब्लॉक में गए हैं और एक बस में बयालीस सीटें थीं जिसमें बयालीस लोग गए थे । इतनी भीड़ थी कि लोग उस जगह तक नहीं पहुंच सके जहां जे . डी . यू . की बैठक हो रही थी , लोग भी सोनपुर के हाजीपुर में रुके थे और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ।