जिला वैशाली के चेहरा कला प्रखंड से मोबाइल वाणी सुनने वाले सभी श्रोताओं को चंदा का नमस्कार । आज मैं आपको बता रहा हूं कि हमारे बिहार , बिहार में जो ठंड पड़ रही है , उसका क्या मतलब है । मैं आपको कुछ बताना चाहता हूं कि वैशाली जिले में कितनी ठंड है , जैसे यहाँ मौसम देखा जा रहा है । कल से आज का मौसम ठीक था । कल बहुत ठंडी हवाएँ चल रही थीं , लेकिन आज थोड़ी कम हुई हैं । आज अभी हवाएँ नहीं चल रही थीं ।