आज गुरूवार को पाठक परिवार की ओर से छठ के नहा खाकर पूर्व 60 दीन दुखियों बेसहारा के बीच साड़ी एवं धोती वितरण किया गया । इस मौके पर आचार्य अभिनय पाठक ने कहा कि हर मानव को चाहिए कि जरुरत मंदों को सेवा करें। हर साल की भांति इस साल भी पाठक परिवार से बथना महोदत गांव में छठ पर्व के नहाय खाय के पूर्व संध्या पर छठ व्रतियों के बीच साड़ी एवं धोती वितरित कर    जरूरतमंद माताएं एवं बहनों ने आशीर्वाद लिया । लोक आस्था के महापर्व का व्याख्यान भी किया गया ।इस मौके पर  नवीन कुमार पाठक ,आलोक कुमार पाठक, मनोहर पाठक, इति कात्यायन, सरिता देवी, अरविंद पाठक,  बिपत राम, नितिन, अनीश, के साथ ही अन्य लोग उपस्थित थे। वस्त्र लेने वालों में  जानकी देवी,चंकी देवी, मुनिया देवी, लाल परी देवी, सीता देवी, मूर्ति देवी , पानों देवी,, कौशल्या देवी, शैल देवी, विष्णु राम ,योगी राम ,भागीरथ राम, जागेश्वर राम, सहित 60 से अधिक महिला एवं पुरुष शामिल थे।।