बिहार राज्य, वैशाली जिला से पूजा कुमारी से इंटरव्यू लेने पर मोबाइल वाणी के माध्यम से पूजा कह रहीं हैं कि, ये जीविका से काफी समय से जुडी हुई हैं, और ये जीविका से लाभ ले रहीं हैं। साथ ही कह रहीं हैं की ये काफी समय से कोशिश कर रहीं हैं राशन कार्ड बनवाने की लेकिन इनका राशन कार्ड नहीं बन रहा है। इस सम्बंद में ये मुखिया से भी मिल चुकी हैं। लेकिन मुखिया ने इनसे कहा की दो हज़ार रूपए दो तो राशन कार्ड बन जाएगा। इनके पास इतने पैसे नहीं है की ये पैसे दे कर राशन कार्ड बनवा सकें