ज्ञान धन और विस्वास अच्छे दोस्त थे एक बार उन्हें बिछड़ना पड़ा तो सभी ने सवाल किया कि अगर हमलोग जायेगे तो कहा मिलेंगे ज्ञान ने कहा कि अगर मैं जाऊँगा तो स्कूल में मिलूंगा,धन ने कहा मैं धनी लोगो के पास मिलूंगा।लेकिन विस्वास ने रोते हुए कहा कि अगर एक बार मैं गया तो कभी नही मिलूंगा।अतः विस्वास सोच समझ कर करना चाहिए।