कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने राज्य के कृषि क्षेत्र में नए नवाचारों और प्रगति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से काशी विद्यापीठ ब्लाक क्षेत्र के टिकरी स्थित कृषि उत्पादन संगठन एवं औद्यानिक विपणन सहकारी समिति लिमिटेड का भ्रमण के दौरान संगठन द्वारा स्थापित विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं और सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने बायोमास संचालित कोल्ड रूम का अवलोकन किया जिसमें फसल को ताजा और सुरक्षित रखने के लिए एक अत्याधुनिक तकनीकी है। जिसके माध्यम से किसान अपनी उपज को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं जिससे उन्हें बाजार में उचित मूल्य मिल सकेगा। इसके अलावा कोल्ड प्रेस तेल निष्कर्षण इकाई का निरीक्षण किया जो प्राकृतिक तेल उत्पादन की एक नवीन विधि है। इसके साथ-साथ दूध संग्रह केंद्र का भी अवलोकन किया जो स्थानीय किसानों द्वारा उत्पादित दूध के संग्रह और प्रशंसकरण के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा है। इसके अलावा मशरूम स्पान लैब, किसान प्रशिक्षण केंद्र का अवलोकन किया जिसमें किसानों को उन्नत कृषि तकनीकी एवं नवाचारों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है। मंत्री जी ने राज्य के किसानों को समर्पित वेबसाइट पोर्टल www.upkisan.org का शुभारंभ किया। इस पोर्टल के माध्यम से किसानों को कृषि संबंधी एवं नवीनतम तकनीकी के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। अंत में उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण का संदेश देते हुए पौधा वितरण भी किया।
शिक्षक अवर शिक्षक खिलाड़ी उपस्थित रहे
Transcript Unavailable.
लखनऊ में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि राष्ट्रीय महा,अधिवेशन एवं पत्रकार सम्मान समारोह पर आज राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा जी वा अन्य पधाधिकारी, द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया,,राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सभी आए हुए पधाधिकारी एवं सदस्यों को तह दिल से आभार व्यक्त करता हूं,,जो इस मंच पर सम्मानित किया ,साथ ही बांदा से आए जिला अध्यक्ष ,युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष, सदस्यों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया,,, साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा जी को,बांदा टीम द्वारा भगवान श्री राम जी की मूर्ति भेंट की गई,,
Transcript Unavailable.
मेंहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा अपने पैतृक निवास स्थान पर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के साथ ही उसके निदान के लिए जनसेवा केंद्र का निर्माण करवाया गया। जिससे ग्रामीणों को सुविधाएं मिल सके। मेंहदावल विधानसभा के उत्तरी कछार में स्थित बेलौली गांव विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी का पैतृक निवास स्थान है। जहाँ पर बुधवार को जनसेवा केंद्र का उद्घाटन विधिवत पूजन अर्चन के साथ ही फीता काटकर किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि मेरे द्वारा लगातार क्षेत्र के लोगों के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र की समस्या को लगातार दूर किया जा रहा है। केंद्र व प्रदेश की सरकार क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। शासन की योजनाओं से गरीब, किसान, महिला आदि समाज के सभी वर्गों का विकास हो रहा है। इसके साथ ही कहा कि इस जनसेवा केंद्र का उद्घाटन होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को काफी सहूलियत होगी। अपनी समस्याओं को लोग मुझ तक आसानी से पहुचा देंगे। जिससे उनकी समस्याओं का निदान होगा। इसके साथ ही सभी योजनाओं के लिए ऑनलाइन आदि का कार्य भी होगा। इस तरह से अनेको बातो को कहा गया। इस अवसर पर विधायक अनिल त्रिपाठी, रामसुभग दुबे, सोहन सिंह, दिवाकर सिंह, आदित्य त्रिपाठी, दिवाकर त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।
एसपी विधायक
Transcript Unavailable.
सिधौली अधिशाषी अधिकारी रेणुका यादव द्वारा किये जा रहें है अथक प्रयास से सिधौली नगर पंचायत स्वच्छता रैंकिंग में प्रदेश में दसवां स्थान व जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।हाल ही में सिधौली नगर पंचायत के कमर्चारियों व सभासदों सहयोग से एक नया पार्क तैयार किया गया है जिसका नाम पुनर्जीवन पार्क है।लगभग डेढ़ महीने बाद पार्क को तैयार कर मंगलवार को जनता के लिए खोल दिया गया।उद्घाटन में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षा मीना राजपूत सहित अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव, लिपिक बीनू भास्कर,नगर पंचायत के ब्रांड एंबेसडर अनुराग मिश्रा,लिपिक रामसेवक,मुकेश कुमार, दिनेश कुमार, सहित कर्मचारी व लोग मौजूद रहे।इस दौरान पार्क में क्यारिंया बना अपना योगदान देने वाले छोटे बच्चे को अधिशाषी अधिकारी रेणुका यादव ने पेन व कापी देकर सम्मानित किया।
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4.0 का लखनऊ से पडरौना में सीधा प्रसारण होगा। प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन और उद्बोधन करेंगे, जिसका सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा।