Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

कोलाघाट के एक पैंटून पुल की धंसी एप्रोच की मरम्मत करते श्रमिक कोलाघाट का एक पैंटून पुल की एप्रोच नदी में धंसी,दूसरे पैंटून पुल से हो रहा आवगमन पैंटून पुल के दोनो ओर तैनात पुलिसकर्मी एक एक तरफ की ट्रैफिक रोककर निकलवा रहे वाहन सोमवार को जलालाबाद-ढाईघाट,शमशाबाद स्टेट हॉइवे पर बने कोलाघाट के दो पैंटून पुल में एक पैंटून पुल की एप्रोच धंस जाने से यातायात बन्द कर दिया गया है। पुल निर्माण ठेकेदार के श्रमिक पैंटून पुल की एप्रोच ठीक करने में लगे हुए हैं। लोक निर्माण विभाग ने कोलाघाट में आने व जाने के लिए दो अलग अलग पैंटून पुल बनाये हैं। इनमे एक जाने व दूसरा आने के लिए है। मिर्जापुर-कलान की ओर से जलालाबाद जाने वाला पैंटून पुल पुरानी निर्माण सामग्री से बनाये जाने के कारण आये दिन खराब होता रहता है। सोमवार को जलालाबाद की ओर जाने वाले पैंटून पुल की एप्रोच (घटिया) अत्यधिक भार से नदी में धंस गयी है। जिससे पुल पर रखे लकड़ी के कई स्लीपर नदी में लटक गये। खतरे को देखते हुए पैंटून पुल का रखरखाव करने वाले श्रमिकों ने इस पुल से यातायात रोक दिया है। जिससे एक ही पैंटून पुल से आवागमन होने से एक एक तरफ वाहन रोककर निकाला जा रहा है। जिससे वाहन चालक और यात्रियों का समय बरबाद हो रहा है। पैंटून पुल निर्माण ठेकेदार के श्रमिक पुल की मरम्मत करने में लगे हुए हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

खबर

मेला ढाई घाट रामनगरिया पर हुआ बाबा श्याम का भव्य कीर्तन श्रोता हुए मंत्र मुग्ध शाहजहांपुर जनपद की मिर्जापुर क्षेत्र के रामगंगा नदी के ढाई घाट रामनगरिया पर मांग मेला चल रहा है। जिसमें दूर-दूर के संत कल्पवासकर गंगा स्नान करते हैं। वहीं जगह-जगह ध्यान सत्संग एवं संकीर्तन का भी आयोजन हो रहा है। वहीं मेले में बाबा श्याम का भव्य कीर्तन हुआ ।जिसमे कानपुर से आई सिंगर मेघा शर्मा ,मैनपुरी से आई सिंगर श्रेया श्रीवास्तव ने ओ सांवरे तेरा खाटू ना छूटे और श्रेया श्रीवास्तव आदि कलाकारों ने गीत सुनकर समा बांध दिया। जिसको सुनकर श्रोता मंत्र मुक्त हो गए।

Bijli chori

UP Crime: चालू ट्रैक्टर में बांध दिया शव… डीजल खत्म होने तक दौड़ता रहा, लखीमपुर में प्रधान के बेटे की नृशंस हत्या

जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने प्रेस क्लब संतकबीरनगर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को आश्वासन दिया है कि प्रस्तावित सूचना संकुल/ प्रेस क्लब भवन के लिए कलेक्ट्रेट के सन्निकट आवंटित भूमि आ.सं.739/0.316 जिसका क्षेत्रफल लगभग 6000 वर्गफीट है में लगभग 02 करोड़ 93 लाख रू. की लागत से बनने जा रहा है। भवन के भूतल पर ही प्रेस क्लब संतकबीरनगर स्थापित किया जाएगा। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने आज प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के लिखित अनुरोध पर उक्त आश्वासन दिया है।