थाना चकिया पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले 10 लोगों को किया गिरफ्तार कोतवाली चकिया थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान इलाके में जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 34445 रु0 नगद मालफड़ व जामा तलाशी के 1705/ रु0 नकद कुल)रूपये की नगदी, 52 ताश के पत्ते,09 अदद मोबाईल फोन, दो अदद मोटर साईकिल क्रमशः UP67AD5463 व UP67J9678 बरामद किया है. क्षेत्राधिकारी चकिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार महोदय चन्दौली व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण के लिये जिले के कर्मचारियों को विशेष रूप से अपराध पर अंकुश लगाने और अपने अधिकार क्षेत्र में जुआरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का काम सौंपा गया था. बीट स्टाफ लगातार क्षेत्र में सक्रिय है, और गश्त तेज कर दी गई है। इसी बीच शाम समय करीब 18:50 पर थाना कोतवाली चकिया के एसएचओ अतुल कुमार ने मय फोर्स को शामिल कर क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान पेट्रोलिंग स्टाफ मुखबिर की प्राप्त सूचना पर नवज्योति कान्वेन्ट स्कूल के पीछे पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं। अभियुक्तो को जुआं खेलते समय गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 028/2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआं अधिनियम 1867 का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण व गिरफ्तारी का स्थान--- 1. जितेन्द्र कुमार पुत्र सूरज निवासी ग्राम सोनहुल थाना चकिया जनपद चन्दौली 2. सन्तोष कुमार मौर्य पुत्र रामअवतार निवासी ग्राम दिरेहूं थाना चकिया जनपद चन्दौली 3. सच्चेलाल पुत्र पारसनाथ मौर्या निवासी ग्राम दिरेहूं थाना चकिया जनपद चन्दौली 4. अमित कुमार पुत्र स्व0 भगवती साव निवासी ग्राम दिरेहूं थाना चकिया जनपद चन्दौली 5. अवधेश पुत्र रूपा निवासी ग्राम दिरेहूं थाना चकिया जनपद चन्दौली 6. विकास पुत्र रामबली गुप्ता निवासी ग्राम दिरेहूं थाना चकिया जनपद चन्दौली 7. गोविन्द कुमार पुत्र स्व0 रामअशीष निवासी ग्राम दिरेहूं थाना चकिया जनपद चन्दौली 8. सब्बू पुत्र मुस्लिम निवासी ग्राम दिरेहूं थाना चकिया जनपद चन्दौली 9. गौरव पुत्र रामसुधार निवासी ग्राम दिरेहूं थाना चकिया जनपद चन्दौली 10. सान्तनु पुत्र सुदामा निवासी ग्राम दिरेहूं थाना चकिया जनपद चन्दौली।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
फोटो : मेले से लापता सुधांशु ढाईघाट मेले से लापता ढाई वर्षीय बच्चे का तीसरे दिन भी कोई पता नहीं चला शमशाबाद थाना पुलिस ने लापता बच्चे के पिता की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध बच्चे को गायब करने की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश कर रही है संवाद न्यूज़ एजेंसी मिर्ज़ापुर। ढाईघाट मेले से शुक्रवार को गायब कलान थाना क्षेत्र के ग्राम सथरा धर्मपुर निवासी महिपाल शर्मा के ढाई वर्षीय पुत्र सुधांशु का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा है। शमशाबाद (फरुखाबाद) पुलिस ने गायब बच्चे के पिता की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध बच्चे को गायब करने की रिपोर्ट दर्ज कर बच्चे की तलाश कर रही है। कलान थाना क्षेत्र के ग्राम सथरा धर्मपुर निवासी महिपाल शर्मा ने शमशाबाद थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट में कहा है कि शुक्रवार को मिर्ज़ापुर क्षेत्र के ग्राम पृथ्वीपुर निवासी अपने साढू रामप्रवेश के बच्चे के मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए पत्नी मोनी और सुधांशु सहित तीन बच्चों के साथ ढाईघाट गंगातट पर पहुंचे थे। मुंडन संस्कार के बाद सुधांशु को भी गंगास्नान करवाने के लिए कपड़े निकालकर खुद कपड़े निकाल रहे थे। इसीबीच सिर्फ कच्छा पहने सुधांशु गायब हो गया। पूरे मेले में तलाश किया गया। किन्तु उसका कहीं पता नहीं चला है। उधर लापता बच्चे के रिश्तेदारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सुधांशु महिपाल के बड़े भाई सुरेन्द्र का पुत्र है। सुरेन्द्र की दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी। सुरेन्द्र की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी मोनी ने देवर महिपाल के साथ दूसरी शादी कर ली है। सुधांशु के नाम एक लाख की धनराशि बैंक में जमा है। जिससे किसी अपने ने ही सुंधाशु के नाम बैंक में जमा धनराशि को फिरौती के रूप में बसूलने के लिए उसे गायब किये जाने का संदेह व्यक्त किया है।
Transcript Unavailable.
मो बालाजी नगर में पति ने दामाद के घर से बुलाकर पत्नी के साथ की मारपीट,थाने की शिकायत शाहजहांपुर जनपद के कलान नगर के मोहल्ला बालाजी नगर निवासी महिला कल्पना पत्नी मनोज कुमारने थाने में तहरीर बताया कि वह अपने पड़ोस में ही दामाद के घर रह रही हैं। पति मनोज कुमार बीती रात 2 बजे दमाद के घर पहुंचा और उसे बुला लाया। जहां उसके घर में दो लोग पहले से मौजूद थे। उसने पति पर आरोप लगाया है पति व मौजूद दो लोगों ने उसके साथ मारपीट की। पीड़िता ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
गंगास्नान करते किशोरी को पड़ा दौरा, गंगा में डूबकर मौ स्वजन बिना पोस्टमार्टम करवाये शव अपने घर ले गए संसू मिर्ज़ापुर - मेला राम नगरिया ढाई घाट पट सोमवार को गांव में ही रह रहे अपने जीजा के साथ गंगास्नान करने गयी कलान थाना क्षेत्र के ग्राम सहवेगपुर निवासी रूबी पुत्री महावीर की गंगास्नान करते समय मिर्गी का दौड़ा पड़ने करने के कारण डूब कर मौत हो गयी।। साथ मे गंगास्नान कर रहे रूबी के जीजा नरसिंह ने रूबी को निकालकर मेला वने स्वास्थ्य केम्प पर लेगये।। जहां डॉक्टर ने रूबी को देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर थानां प्रभारी शमशाबाद वलराज भाटी भी पहुच गये । थानां प्रभारी वलराज भाटी फोन से सूचना देकर मृतका को पिता को भी वुलबा लिया था। स्वजनो ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था। शव को लेकर अपने घर सहवेगपुर ले गये । डूबने वाली लड़की को मिर्गी के दौरे पड़ते थे। गंगास्नान करते समय कम पानी मे ही दौरा पड़ने पर वह डूब गयी। उसके साथ गंगास्नान कर रहे नरसिंह मेला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतका के स्वजन लिखित में पोस्टमार्टम नही कराने दे गये है इसी लिए।पोस्टमार्टम नही कराया गया है.थानां प्रभारी शमसाबाद वलराज भाटी
पुलिस ने मृतका के भाई की सूचना पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा संसू मिर्ज़ापुर -थानां क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव में रविवार की रात में किसी समय दहेज उत्पीड़न और ग्रह क्लेश से तंग आकर संगीता पत्नी शरवेश कुमार ने घर मे ही किसी समय कमरे में लगे पंखे लगाने के कुंडे मर रस्सी से फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी। पुलिस ने मृतका के भाई सुआलाल निवासी कुररिया कलां थाना कांट की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। म्रतका के भाई का आरोप है कि दहेज के लिए उसकी बहन संगीता को मारपीट कर फांसी पर लटकाकर मार दिया गया है।। मृतका के भाई सुआ लाल ने वताया कि उसकी बहन की मृत्यु की सूचना भी उसके बहनोई आदि किसी स्वजनो ने ने नहीं दी उसे सोमवार सुबह पृथ्वीपुर गांव में ही ब्याही बड़ी बहन अनिता पत्नी संजेश कुमार ने संगीता की मृत्यु हो जाने की सूचना मिली थी। तब वह पृथ्वीपुर आया तो उसकी बहन संगीता का शव कमरे में जमीन पर पड़ा हुआ था। पुलिस ने मृतका के भाई सुआलाल की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के भाई सुआलाल ने बताया कि उसकी बहन संगीता और पृथ्वीपुर निवासी सर्वेश से प्रेम सम्बंध हो गये थे। जानकारी होने पर दोनो परिवारों की सहमति से पिछले वर्ष फरवरी माह में हिन्दू रीतिरिवाज के अनुसार संगीता और सर्वेश की शादी कर दी गयी थी। तब दहेज जैसी की कोई बात नहीं हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही संगीता के पति सर्वेश सहित परिवार के सभी लोग बिना दहेज शादी करने के लिए संगीता को ताने देकर मारने पीटने लगे। जिसकी शिकायत उसकी संगीता ने कईबार मायके में की थी। इसबीच उसके एक लड़की भी हो गयी,जो इस समय लगभग तीन-चार माह की होगी। मृतका के भाई की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका का भाई दहेज हत्या का आरोप लगा रहा है। ।तहरीर मिलने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी........विनोद कुमार तोमर थानां प्रभारी मिर्जापुर