250करोड़ के बजट में धांधली का आरोप,राजपूत करणी सेना ने आवारा जानवरों की रोकथाम के लिए डीएम को दिया ज्ञापन
*ग्राम पंचायत विकास विकास योजना बनाने में योगदान दे समूह सदस्य - सौरभ कुमार गुप्ता* विकास खण्ड माधौगंज में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत ग्राम प्रधान व स्वयं सहायता समूह सदस्य के 2 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी संजय कुमार व सहायक विकास अधिकारी पंचायत अविनाश मोहन वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया राज्य प्रशिक्षक सौरभ कुमार गुप्ता ने उपस्थित समुह सदस्यों व ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि समुह सदस्यों की जिम्मेदारी है की वो ग्राम पंचायत विकास योजना में ग्राम गरीबी उन्मूलन परियोजना को बनाकर सम्मिलित कराए इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर इतिशा गुप्ता ने पंचायत, ग्राम सभा, ग्राम पंचायत व सतत विकास लक्ष्य की 9 थीम,स्वयं सहायता समूह के बारे बताया प्रतिमा वर्मा ने ग्राम पंचायत विकास योजना , ग्राम संगठन, कलस्टर लेवल फ्रेडरेसन से संबंधित विषयों पर बात की इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत व ब्लाक मिशन मैनेजर संदीप, रामकुमार विभिन्न ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान व स्वयं सहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहे।।
*एच सी एल द्वारा राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रावृति परीक्षा सत्र2022-23 उत्तीर्ण छात्र-छात्रों का सम्मान समारोह* बी आर सी माधौगंज पर सभी उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक,प्रभारी प्रधानाध्यापकों की उपस्थित मे मोमेंटो सम्मान समारोह एच सी एल फाउंडेशन के द्वारा किया गया जिसमे 2022-2023 के सत्र मे उत्तीर्ण विद्यालय के सभी छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे। संविलियन विद्यालय हसनपुर ज्योली से अमन, विकास, नवाब पाल, धीरू, राजीव, संविलियन विद्यालय गौतरा से सुशील कुमार, संविलियन विद्यालय बरहस से आयुष, उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदौली से नवनीत कुमार, संविलियन विद्यालय न्योली से सौरभ कुमार, उच्च प्राथमिक विद्यालय करवा से संदीप कुमार, उच्च प्राथमिक विद्यालय सेलापुर से राज गौतम, हिंसती ने परीक्षा उत्तीर्ण की थीं। एच सी एल के शशि कुमार सिंह ने विधिवत राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा फार्म भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया से सभी को अवगत कराया। संविलियन विद्यालय हसनपुर ज्योली के प्रभारी प्रधानाध्यापक सपन विक्रम सिंह ने भी सभी को एच सी एल फाउंडेशन द्वारा प्राप्त करवाई गई पुस्तक के बारे भी जानकारी प्रदान करवाई।ए आर पी नीरज सिंह, निर्वतमान ए आर पी प्रियतम सिंह, के आर पी नीरज गुप्ता,अरुण कुमार, जितेन्द्र सिंह, बीरेंद्र कुमार, अरुण कुमार आदि अध्यापक, बी आर सी से विनीत सिंहानिया,संजय कुमार, निखिल सिंह व एचसीएल फाण्डेशन से वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी धनेश कुमार श्रीवास्तव, शशी सिंह कुशवाहा ,अश्वनी कुमार,पवन कुमार, वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।।
*नगर वासियों ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया प्रारम्भ* नगर पंचायत कुरसठ निवासियों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर विकास कार्य कराए जाने सहित समस्याओं से निजात दिलाए जाने की मांग की थी। समाजसेवी रत्नेश मोहन, कुंवर शमशेर अली( एडवोकेट), रमेश चन्द्र तिवारी, पवन कुमार, संतोष कुमार, लक्ष्मी कान्त, हीरालाल सहित अन्य दर्जन भर नगर निवासियों ने बताया कि जरूरी विकास कार्य नही कराए जा रहे हैं। वहीं सरकारी योजनाओं में अनियमितता, वित्तीय दुरूपयोग को लेकर आठ सूत्रीय शिकायती पत्र शासन सहित जिलाधिकारी को भेजा गया था। 12 दिसम्बर तक समस्याओं के सम्बन्ध में सज्ञान नही लेने पर 13 दिसंबर से प्रातः 11 बजे से साम 4 बजे तक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।पंतनगर स्थित बाजार लगने के कारण आवगमन की कठिनाई को दूर करने, मोहल्ला रामनगर स्थित 250 व 400 मीटर बनी आरसीसी सड़क का निरीक्षण कर नाला, नाली व क्रॉस रोड बनाए जाने, खराब पड़े पुराने हैडपम्प व पाइप लाइन दुरूस्त कराई जाएं। वहीं अन्य नगर पंचायतों की तरह स्वर्ग विमान मुहैया कराने, भूमिहीनों को जल्द से जल्द आवास मुहैया कराए जाने, आजाद नगर स्थित 33 केवी ट्रॉन्सफार्मर से होने वाली घटनाओं से बचाव के साथ अन्यत्र स्थान पर ले जाने, नगर से लखनऊ तक कैसरबाग बस डिपो सेवा शुरू कराए जाने, आजाद नगर स्थित नीलकण्ठ मन्दिर जाने वाली गली में इंटरलॉकिंग लगाए जाने व पौधरोपण कराने की मांग कर रहे है।।
*एक निर्धन छात्रा को गोद लेकर समाजसेवी ने मनाया अपना जन्मदिन* विकास खण्ड माधौगंज के गांव पिपरावां निवासी नई पहल संस्था के संस्थापक समाजसेवी विवेक कुमार दीपू ने अपना 38वां जन्मदिन प्राथमिक विद्यालय पिपरावां के बच्चों के साथ खुशियां साझा कर अनोखी मिसाल स्थापित करके मनाया।विवेक कुमार ने बताया कि मैंने अपने जन्मदिन पर ग़रीबी का दंश झेल रही निर्धन असहाय कक्षा एक की छात्रा सुनहरी देवी को गोद लिया है। उन्होंने जन्मदिन पर संकल्प लेते हुए कहा कि प्राथमिक शिक्षा से लेकर जहां तक यह बालिका उच्च शिक्षा ग्रहण करेगी उसका सारा खर्च स्वयं वहन करुंगा। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने विवेक कुमार दीपू द्वारा छात्रा को गोद लेने व उसकी पढ़ाई में सारा खर्च वहन करने पर प्रसन्नता जताई और विवेक कुमार के इस नेक कार्य करने की सराहना करते हुए उनके सुदीर्घ जीवन के लिए ईश्वर से कामना की। इस दौरान विवेक कुमार दीपू ने विद्यालय के अन्य बच्चों को भी कापी, पेन , पेंसिल, आदि स्टेशनरी का वितरण किया।।इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका प्रसूनलता,ऊषा देवी,रश्मी सिंह रेखा उमेश्वरी देवी आदि शिक्षिका व आशुतोष पटेल बीडीसी, अखिलेश पटेल, अवधेश पटेल,अजीत पटेल पुष्पेंद्र पटेल, रामकिशोर पत्रकार आदि तमाम लोग मौजूद रहे।।
*भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक (राष्ट्रवादी) ने बीडियो को सोपा ज्ञापन* विकासखंड माधौगंज के अंतर्गत भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक (राष्ट्रवादी) ने छूट्टा व आवारा गौवंशों को लेकर खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि सीमित समय में आवारा गौवंशों को गौशाला व अस्थाई पशु आश्रय में बंद करवाए जाएं यदि परेशान किसानों का निराकरण नहीं हुआ तो किसान यूनियन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी जिसमें विभिन्न ग्राम पंचायतें ग्राम राघोपुर मोहब्बतपुर , गौतरा ,नेवादा, शुक्लापुरभगत, हुमायूंपुर , बरहस, बदनवा गडरियनपुरवा, बसंतपुरवा ,पिलखना ,उसरहा, सहित कई गांव भाग लेंगे।इस मौके पर प्रकाश वर्मा, ग्राम अध्यक्ष हीरालाल, राजाराम ,ओमकार, सुखवासी ,रामनरेश, राजेंद्र कुशवाहा, रामसागर ,ओमप्रकाश, बाबूराम आदि पदाधिकारी व किसान मौजूद रहे।।
*धूमधाम से मनाया गया, स्वच्छता जन जाग्रति दिवस* आदर्श नगर पंचायत कुरसठ कार्यालय में स्वच्छता जन जाग्रति दिवस धूमधाम से मनाया गया जिसमें अधिशासी अधिकारी देवांशी दीक्षित ने स्वच्छता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कूड़े को अलग -अलग करके बना सकते है कचरा मुक्त नगर। इस बैठक में वार्ड सदस्यों के सहयोग की अपेक्षा के साथ बताया कि वार्ड समितियां इस अभियान के वाहक है और इनकी जागरूकता ही कचरा मुक्त वार्ड व नगर बनाने में मददगार साबित होगा।कचरा प्रबंधन से संक्रामक रोगों वाले कीटाणु को फैलने पर नियंत्रण पाया जाता है। ठोस कचरा प्रबंधन से जन स्वास्थ्य में सुधार आता है और स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़ती है। जहरीले पदार्थों का निकासी कम होने से जल प्रदूषण तथा वायु प्रदूषण कम होता है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विमलेश कुमार उर्फ बबलू, अधिशासी अधिकारी देवांशी दीक्षित, शशि प्रकाश अवस्थी, जयराम सिंह, नन्हे बाबू तिवारी, कमलेश तिवारी, घनश्याम पटेल,राम-लखन, प्रशांत द्विवेदी,नीलेश अवस्थी, ललित तिवारी, देवेन्द्र सिंह, नगर पंचायत कार्यालय कर्मचारी सहित नगरवासी मौजूद रहे।।
बार एसोसिएशन के अधिवक्ता व कनिष्ठ पद प्रत्याशी विवेक कुमार द्विवेदी से खास बातचीत
Transcript Unavailable.
विद्यालयों की साफ सफाई पर फिर खर्च होंगे 15 करोड़