#हरदोई।* साइबर जागरूकता अभियान के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस व पीरामल फाइनेंस टीम ने शुक्रवार को कस्बे के विजय शंकर इंटर कॉलेज, ज्ञान स्थली इंटर कॉलेज, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज पलिया में नुक्कड़ नाटक किया। इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। बताया कि वित्तीय मामले की डिटेल कभी भी शेयर न करें। सोशल साइट के माध्यम से या ऑनलाइन मदद के नाम पर रुपये मांगने वालों को बिना पहचान किए कोई धनराशि न दें। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने अकाउंट का विवरण, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नंबर, ओटीपी नंबर व एसएमएस को शेयर न करें। एटीएम हमेशा अकेले प्रयोग करें। किसी अनजान व्यक्ति की मदद न लें। अपने खाते का पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करें न ही उसे कंप्यूटर या मोबाइल पर सेव करें। अपना पासवर्ड नियमित रूप से बदलें। ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 या 112 पर कॉल करें।

हरदोई। मौसम का मिजाज बदलने लगा है। इससे लोग सुबह और शाम कड़ाके की सर्दी महसूस कर रहे हैं। खासकर गरीबों के लिए ये मौसम मुसीबत बन गया है। वहीं दोपहर की धूप लोगों को थोड़ी राहत दे रही है। . दिसम्बर का तीसरा हफ्ता चल रहा है। इससे सर्दी अपने शबाब की ओर अग्रसर होती दिखाई दे रही है। लोगों की सुबह कड़ाके की सर्दी के बीच हो रही है। साथ ही सुबह सर्द हवाएं लोगों की परेशानी को दोहरी कर रही हैं। रजाई में लिपटे लोग बिस्तर छोड़ते ही गर्म कपड़े पहन रहे हैं। जिससे सर्दी से बचा जा सके। वहीं लोगों के दोपहर के कुछ घंटे ही राहत भरे बीत रहे हैं। लोग खिली धूप में घरों की छतों पर या अपने-अपने कार्यालय परिसर में कुर्सी डालकर खिली धूप में अच्छे मौसम का आनन्द ले रहे हैं। शाम के चार बजते ही मौसम करवट ले रहा है। सूरज डूबने तक लोग फिर कड़ाके की सर्दी और सर्द हवाओं के आगोश में जा रहे हैं। राजकीय इण्टरकालेज की वेदरशाला के विशेषज्ञ रमेश वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा। सीएमओ डा. रोहताश कुमार ने बताया कि सर्द मौसम में बुजुर्ग व बच्चों की सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। बाइक चलाते वक्त टोपा या कान में मफलर अवश्य लगाएं। फर्स पर चलते समय मोजे, जूते व चप्पल अवश्य पहनें।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

शाहाबाद,हरदोई। विकसित भारत संकल्प यात्रा संवाद कार्यक्रम में उच्चशिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत परियल पहुंचकर लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए केंद्र/राज्य सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची राज्यमंत्री ने सर्वप्रथम सरकार द्वारा संचालित बिभिन्न योजनाओं के लगे स्टालों का जायजा लेते हुए जानकारी ली,इसके बाद मंच पर जाकर सरकारी योजनाओं से लाभ पाने वाले लाभार्थियों को भी सम्मान पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि देश भर के गांवों में करोड़ों परिवारों को किसी सरकारी कार्यालय के बार-बार चक्कर लगाए बिना सरकार की किसी न किसी योजना का लाभ मिला है। मोदी की गारंटी के साथ गांव-गांव में दस्तक देते हुए लोगों को सीधे रूप से जोड़ते हुए उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है और जिन लाभार्थियों को योजनाओं का अभी तक लाभ नही मिला उन्हें स्टाल लगाकर लाभ दिया जा रहा है। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी मनवीर सिंह, सीओ हेमंत उपाध्याय, ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा,जिला पंचायत सदस्य लालाराम राजपूत,अंकित गुप्ता,पिंटू पाण्डेय, सुभाष रस्तोगी आदि गणमान्यजन व बड़ी संख्या में जनसमूह मौजूद रहा।

*समस्याओं के समाधान तक जारी रहेगा प्रदर्शन* नगर पंचायत कुरसठ निवासी समाजसेवी रत्नेश मोहन,शमशेर अली( एडवोकेट), सरनाम सिंह,रमेश चन्द्र तिवारी, पवन पटेल , मुन्नी देवी, सुबेदार,इसरार, पिंटू (दिव्यांग), रामदुलारी, श्रीराम, लक्ष्मी कान्त, अबरार,एकरार, रूपरानी , शाहजहां, शांतिदेवी, आशुतोष पटेल,सहित अन्य नगर निवासियों ने बताया कि आठ सूत्रीय शिकायती पत्र शासन सहित जिलाधिकारी को भेजा गया था। 12 दिसम्बर तक समस्याओं के सम्बन्ध में सज्ञान नही लेने पर 13 दिसंबर से प्रातः 11 बजे से साम 4 बजे तक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।नगर वासियों ने बताया कि धरना प्रदर्शन चौथा दिन भी जारी रहा लेकिन कोई जिम्मेदार उनकी सुध तक लेने नहीं आया प्रदर्शन कारियों ने बताया जब तक जनता की समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।।

*मिल्कफुल प्वाइंट लिमिटेड दुध डेरी का हुआ उद्घाटन, क्षेत्र के सम्मानित लोग रहे मौजूद* विकास खंड माधौगंज क्षेत्र बढैयाखेड़ा में मिल्कफुल प्वाइंट लिमिटेड दुध डेरी का उद्घाटन बहुत ही धूमधाम से किया गया जिसमें सर्व प्रथम रामायण पाठ, हवन-यज्ञ पुजन किया गया और कन्याओं व आएं हुए लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। बढैयाखेड़ा निवासी संचालक धीरज सिंह चंदेल ने बताया कि क्षेत्र के पशु पालकों की दुध बिक्री की समस्या को देखते हुए इसका निर्माण व संचालन कराया गया है जिससे लोगों को उनकी मेहनत का सही मुल्य मिल सके इस दुध डेरी के संचालन से क्षेत्र में खुशी देखने को मिल रही है। इस मौके पर नीरज सिंह चंदेल पुत्र शिवप्रताप सिंह चंदेल,बरमपाल सिंह,शिवमोहन सिंह,अवध पाल सिंह, राममोहन,राणा प्रताप सिंह, भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह पटेल आदि सैकड़ों सम्मानित लोग मौजूद रहे।।

जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत माह दिसम्बर के सापेक्ष खाद्यान्न आवंटित हो गया है। अन्त्योदय कार्डधारकों को 14 किग्रा गेंहू, 21 किग्रा चावल (कुल 35 किग्रा प्रति कार्ड) एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को दो किग्रा गेहूँ व तीन किग्रा चावल (कुल पांच किग्रा प्रति यूनिट) निःशुल्क मिलेगा। इसके साथ ही माह अक्टूबर, नवम्बर, व दिसम्बर की चीनी भी मिलेगी। 18 रुपये प्रति किग्रा की दर से प्रति अन्त्योदय कार्ड पर कुल तीन किलो मिलेगी। यह खाद्यान्न पांच से 20 दिसम्बर के मध्य वितरित किया जायेगा। खाद्यान्न के वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। विक्रेता अपने उपलब्ध स्टॉक की सीमा तक पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन कर सकेंगे। 20 दिसंबर को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण किया जा सकेगा।

*जन समस्याओं को लेकर तीसरे दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन, प्रदर्शन कारियों में आक्रोश* नगर पंचायत कुरसठ निवासी समाजसेवी रत्नेश मोहन,शमशेर अली( एडवोकेट), सरनाम सिंह,रमेश चन्द्र तिवारी, पवन पटेल , मुन्नी देवी, सुबेदार,इसरार, पिंटू (दिव्यांग), रामदुलारी, श्रीराम, लक्ष्मी कान्त, हीरालाल, रूपरानी , शाहजहां, शांतिदेवी, आशुतोष पटेल,सहित अन्य नगर निवासियों ने बताया कि जरूरी विकास कार्य नही कराए जा रहे हैं। वहीं सरकारी योजनाओं में अनियमितता, वित्तीय दुरूपयोग को लेकर आठ सूत्रीय शिकायती पत्र शासन सहित जिलाधिकारी को भेजा गया था। 12 दिसम्बर तक समस्याओं के सम्बन्ध में सज्ञान नही लेने पर 13 दिसंबर से प्रातः 11 बजे से साम 4 बजे तक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।पंतनगर स्थित बाजार लगने के कारण आवगमन की कठिनाई को दूर करने, मोहल्ला रामनगर स्थित 250 व 400 मीटर बनी आरसीसी सड़क का निरीक्षण कर नाला, नाली व क्रॉस रोड बनाए जाने, खराब पड़े पुराने हैडपम्प व पाइप लाइन दुरूस्त कराई जाएं। वहीं अन्य नगर पंचायतों की तरह स्वर्ग विमान मुहैया कराने, भूमिहीनों को जल्द से जल्द आवास मुहैया कराए जाने, आजाद नगर स्थित 33 केवी ट्रॉन्सफार्मर से होने वाली घटनाओं से बचाव के साथ अन्यत्र स्थान पर ले जाने, नगर से लखनऊ तक कैसरबाग बस डिपो सेवा शुरू कराए जाने, आजाद नगर स्थित नीलकण्ठ मन्दिर जाने वाली गली में इंटरलॉकिंग लगाए जाने व पौधरोपण कराने की मांग कर रहे है।।

जनपद में हो रही चोरियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई केशव चन्द गोस्वामी द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना शाहाबाद पुलिस टीम थाना क्षेत्र में गस्त कर रही थी, तभी सूचना प्राप्त हुई कि एक शातिर चोर मोटरसाइकिल पर ग्राम दिलावरपुर थाना शाहाबाद की तरफ जा रहा है, थाना शाहाबाद पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु घेराबंदी की गयी, ग्राम दिलावरपुर के निकट मिलन ढाबा के पीछे मोटरसाइकिल पर सवार अभियुक्त द्वारा खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा भी जबाबी फायरिंग की गयी जिसमें जनपद में चोरी की घटनाओं में वांछित शातिर अभियक्त कमरुल पुत्र अन्न उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम काजीपुरा थाना बिलग्राम के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया, अभियुक्त कमरुल के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस, चोरी के आभूषण एवं मोटरसाइकिल बरामद हुए,घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी शाहाबाद ले जाया गया, पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण घटनास्थल किया गया। इस दौरान पुलिस ने बताया अभियुक्त कमरुल के विरुद्ध जनपद हरदोई व कन्नौज में चोरी व गैंगस्टर एक्ट आदि सहित करीब 02 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।